• Phone : 05172-250800, 09415055575
  • Email : sahajni.lalitpur02@gmail.com

सहजनी शिक्षा केंद्र महिलाओं और किशोरियों को साक्षरता और शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाता है. यही इसका मकसद है और यही इसका लक्ष्य. इसी से सामाजिक बदलाव का रास्ता खुलता है.

सहजनी शिक्षा केंद्र का मानना है कि शिक्षा एक ऐसा अधिकार है जिससे महिलाओं को काफी अरसे से वंचित रखा गया है. ऐसे में महिला सशक्तीकरण की उम्मीद बिना साक्षरता और शिक्षा के करना एक अधूरी प्रक्रिया होगी.

साक्षरता और शिक्षा का मतलब केवल पढ़ना-लिखना और अपना रोजाना का काम कर पाना भर नहीं है. यह अपनी जिंदगी की सच्चाइयों को समझने और उनपर काबू पाने में मददगार होती है. इसलिए सहजनी शिक्षा केंद्र साक्षरता और शिक्षा को महिलाओं और किशोरियों की जिंदगी की हकीकत से जोड़कर चलता है.

सहजनी शिक्षा केंद्र स्थानीय समूह है जो स्थानीय महिलाओं के साथ व्यापक सामाजिक मुद्दों से लेकर स्थानीय मुद्दों तक पर काम करता है.