• Phone : 05172-250800, 09415055575
  • Email : sahajni.lalitpur02@gmail.com

कोबिड 19 महामारी का कहर मार्च 2020 से पूरे विश्व में छाया हुआ था और सभी लोग बुरे हालातों से गुजर रहे थे।पर सबसे ज्यादा असर पड़ा विन्चत समुदाय दलित, सहरिया लोगों की जिंदगी में ।अचानक आवा गमन बन्द हो गये,रोजगार छिन गये। लोगों को भूखे,प्यासे सड़को में 5,5 ,6,6 दिन गुजर,बसर करना पड़ा। मीलों पैदल चलना पड़ा। इन सभी हालातो को देखते हुए सहजनी शिक्षा केन्द्र ने ललितपुर जिले में कोबिड सेन्टरों और समुदाय के साथ 2020 से 2021 तक सरकारी योजनाओ की जानकारी देने का और सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाने का काम कर रही है और खासकर सहरिया,एकल,विकलांग लोगों को संस्था ने लगातार राहत का समान वितरण किया ।