जनीपत्रिका बुंदेली भाषा में नवसाक्षर महिलाओं, किशोरियों और सहजनी टीम द्वारा निकाली जाने वाली द्वैमासिक पत्रिका है. यह 2003 से लगातार प्रकाशित होती रही है. जनीपत्रिका में गाँव और आसपास की खबरें, कहानियाँ, कविताएँ और मनोरंजन की बाकी सामग्री होती है. इसके अलावा कुछ विशेष अंक भी हैं जिनमें मनरेगा, जल्द और बाल विवाह, बाल शिक्षा अधिकार, सूचना का अधिकार और जेंडर आधारित हिंसा मुख्य मुद्दे रहे हैं.