सहजनी शिक्षा केंद्र साक्षरता और शिक्षा के जरिए महिलाओं और किशोरियों के सशक्तीकरण के लिए काम करनेवाली एक नारीवादी संस्था है। इसकी शुरुआत 2002 में उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके के ललितपुर ज़िले से हुई थी। इसका कार्यक्षेत्र है – ललितपुर के महरौनी, मड़ावरा,बिरधा ,जखौरा और बार ब्लॉक के 250 गाँव.
इसके 22 सालों के सफर में अब तक दलित, आदिवासी और पिछड़ी जाति की करीब 14118 महिलाएँ एवं किशोरियाँ शिक्षा और साक्षरता की गतिविधियों में शामिल हुई हैं। अब संस्था बच्चों की शिक्षा पर भी काम कर रही है.
सहजनी शिक्षा केंद्र सामुदायिक स्तर पर काम के अधिकार, खाद्य सुरक्षा का अधिकार, शिक्षा का अधिकार,जल्द विवाह, महिला हिंसा और मानसिक स्वास्थ्य
जैसे मुद्दों पर सक्रिय है. यह महिला आन्दोलन और अधिकारों की लड़ाई में कदम से कदम मिलाकर चलता है.
सहजनी शिक्षा केंद्र संस्था का पंजीकरण सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत हुआ है. आपके द्वारा किया गया सहयोग, आयकर के सेक्शन 80जी एक्ट 1961के तहत आयकर छूट मिलेगी.