सहजनी शिक्षा केंद्र कई तरह की गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन ग्रामीण, ब्लॉक और स्तर पर करता है. इनमें साक्षरता केंद्र, साक्षरता कैंप, युवतियों के लिए उड़ान सेंटर (ICT सेंटर) एवं कोचिंग सेंटर चलाना और किशोरियों-महिलाओं की गोलबंदी (मोबलाइजेशन) करना आदि शामिल हैं। समय-समय पर कार्यकर्ताओं, शिक्षिकाओं और समुदाय स्तर पर प्रशिक्षण, कार्यशाला और सम्मेलनों का भी आयोजन किया जाता है।