• Phone : 05172-250800, 09415055575
  • Email : sahajni.lalitpur02@gmail.com

कविता

कविता ऐसे ही एक सूचना केंद्र में नियमित रूप से आने वाली किशोरी है। उसने हंसते हुए बताया, ”मुझे तो इस सेंटर से जुड़कर बड़ा अच्छा लगता है। इसकी वजह से मेरी मां का आत्मविश्वास तो बहुत ही बढ़ा है। इससे जुड़कर वह जागरूक हुई है। मेरी मां विधवा है इसलिए पहले घरवाले उसको तरह-तरह से तंग किया करते थे। अब वह उनका आसानी से मुकाबला कर लेती है।“
देवरान खुर्द गांव के सूचना केंद्र में मौजूद एक एसएमसी सदस्या ने कहा कि सूचना केंद्र से जुड़ने के बाद अब वे स्कूल की निगरानी, मिड-डे मील, और स्कूल में लड़कियों की हाजिरी वगैरह पर नजर रख सकती हैं और इस बारे में पैदा होने वाली समस्याओं को आसानी से उठा सकती हैं।