कुसुम
मेरा नाम कुसुम है. मैं मेहरौनी ब्लॉक की रहनेवाली हूँ. मैं सहजनी शिक्षा में 2008 से जुड़ी हूँ. पहले मैंने जनीशाला आवासीय विद्यालय में पढ़ाया. उसमें पढ़ने-पढ़ाने की पद्धति बहुत अच्छी थी जिससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. इसके साथ-साथ मुझे वे चीजें सीखने को मिलीं जिसने मेरी जिंदगी को नई दिशा दे दी. मुझे नई राह मिली.
पहले मुझ पर मेरे पति के द्वारा शारीरिक और मानसिक हिंसा हुई है. जब मुझे अपने अधिकारों की पहचान हुई तो मैंने अपने ऊपर हो रही हिंसा का विरोध किया. और अब मैं दूसरी महिलाओं की हिंसा पर भी आवाज उठाती हूँ.
अभी मैं मेहरौनी ब्लॉक की समन्वयक हूँ. मैं पूरे ब्लॉक में साक्षरता का काम देख रही हूँ. इसके साथ फील्ड में सुपरवाइजर, साक्षरता केंद्र (सेंटर) की टीचर और सूचना केंद्र की कार्यकर्ताओं का सहयोग भी कर रही हूँ. तकनीकी चीज़ें सीखने में और लिखने में मेरी बहुत रुचि है. इसका पूरा-पूरा मौका मुझे सहजनी शिक्षा केंद्र में मिला है. मुझे फेसबुक चलाने में भी बहुत मजा आता है.
हाल ही की टिप्पणियाँ