• Phone : 05172-250800, 09415055575
  • Email : sahajni.lalitpur02@gmail.com

लक्ष्मी

लक्ष्मी के चेहरे पर आप कभी उदासी नहीं देख सकते हैं. हमेशा मुस्कुराती रहती है वह.

दलित समुदाय के बसोर जाति से है लक्ष्मी. बसोर दलितों में भी सबसे नीची जाति मानी जाती है. वह 2008 में सहजनी केंद्र से जुड़ी. उसने मेहरौनी ब्लॉक के सोजना गाँव में महिला साक्षरता केंद्र चलाया.

बसोर जाति की होने के कारण साक्षरता केंद्र में लक्ष्मी के साथ महिलायों ने बहुत छुआछूत माना. वे लक्ष्मी को अपने घर के अंदर नहीं आने देती थीं. तब भी लक्ष्मी ने हार नहीं मानी. वह गाँव की महिलाओं को पेड़ के नीचे बैठाकर पढ़ाने लगी.

आज लक्ष्मी सुपरवाइजर के पद पर है और मडावरा गाँव के 8 सेंटर – साक्षरता केंद्र में शिक्षिकाओं का सहयोग करती है.