सहजनी शिक्षा केंद्र साक्षरता और शिक्षा के जरिए महिलाओं और किशोरियों के सशक्तीकरण के लिए काम करनेवाली एक नारीवादी संस्था है। इसकी शुरुआत 2002 में उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके के ललितपुर ज़िले से हुई थी। इसका कार्यक्षेत्र है – ललितपुर के महरौनी, मड़ावरा और बिरधा ब्लॉक के 175 गाँव.
इसके 16 सालों के सफर में अब तक दलित, आदिवासी और पिछड़ी जाति की करीब 10,000 महिलाएँ एवं किशोरियाँ शिक्षा और साक्षरता की गतिविधियों में शामिल हुई हैं। अब संस्था बच्चों की शिक्षा पर भी काम कर रही है.
सहजनी शिक्षा केंद्र सामुदायिक स्तर पर काम के अधिकार, खाद्य सुरक्षा अधिकार, शिक्षा का अधिकार और महिला हिंसा जैसे मुद्दों पर सक्रिय है. यह महिला आन्दोलन और अधिकारों की लड़ाई में कदम से कदम मिलाकर चलता है.
हाल ही की टिप्पणियाँ